तहसील ब्राह्मण समाज कुरुद के सचिव बने रमेश पांडेय

कुरुद @ मुकेश कश्यप । कुरुद प्राचीन श्रीराम मंदिर में तहसील ब्राह्मण समाज की बैठक व सम्मेलन रखा गया।इस दौरान नई कार्यकारिणी का गठन हुआ,जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष कमल शर्मा, सचिव रमेश पांडेय ,कोषाध्यक्ष महिम शुक्ला,मीडिया प्रभारी पंडित रामनाथ शर्मा,उपाध्यक्ष दिव्या पांडेय,शुभम तिवारी,कोमल शुक्ला व संगठन सचिव केपी तिवारी बनाए गए है।सलाहकार सद्दन प्रसाद शुक्ला,राजेंद्र शर्मा,डॉ.अशोक शर्मा,सुनील वाजपेयी,विनोद शुक्ला,आशीष शर्मा,विजय शंकर शुक्ला,रवि शर्मा,लक्ष्मीकांत दिवेदी,कैलाश शुक्ला,जगजीवन मिश्रा ,एच पी शर्मा,ईश्वर पांडेय,राधे नारायण तिवारी,महेश शर्मा,श्याम वाजपेयी आदि बनाए गए है।वहीं कार्यकारिणी सदस्य की भी नियुक्ति हुई है।बैठक में सामाजिक विषयों पर चर्चा के साथ-साथ आगामी परशुराम जयन्ती मनाने पर भी रूपरेखा तैयार की गई।

Leave a Comment

Notifications