धमतरी। चरित्र शंका को लेकर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। दरअसल अपनी पत्नी के हत्या करने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया था। आरोपी पति को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला बोराई थाना क्षेत्र के ग्राम लिखमा कमारपारा का है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लिखमा कमारपारा में सुकचंद नेताम अपनी पत्नी सुनिता नेताम के साथ रहता था। आरोपी पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसके चलते उसने हाथ-मुक्का, बांस का चिरा, डंडा और बेल्ट से मारपीट की, जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला था। हत्या की सूचना पर पुलिस टीम घटना स्थल लिखमा कमारपारा पहुंचकर जांच में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने लिखमा गांव से सटे जंगल से फरार आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
