केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में रायपुर का कब्जा

SHARE:

अभिनेत्री दीपिका सिंग औरं फायनल मैच देखने उमड़ी भीड़

कुरुद। स्व.कलीराम चंद्राकर स्मृति में आयोजित अंतर्राज्यीय रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में विधायक अजय चंद्राकर के संग टीवी अभिनेत्री दीपिका सिंह गोयल मौजूद रही। चंद्राकर नें अपने उद्बोधन में कहा सारी सुविधाये कुरुद में मौजूद है लेकिन अब युवा मोबाइल में अपना समय बीता रहा है मैंदान के लिये या अन्य एक्टीविटी के लिये समय ही नही है। उन्होने कुरुद, छत्तीसगढ़ और भारत को गौरव दिलानें की बात करते हुए युवाओ में साहस भरा वहीं अभिनेत्री नें अजय चंद्राकर को एक सही लीडर और स्वयं उनसे प्रभावित होने अपने प्रेरणास्त्रोत होने की बात कही, युवाओं से अजय के मोबाइल से दूर रहने की बात कहते हुए अपने दिनचर्या को सुव्यवस्थित और अपने लक्ष्य के लिये हर प्रयास करनें को कहा।

प्रतियोगिता में रोमांचक फायनल मैच भी हुआ जिसमें कुमली और रायपुर चैलेंजर्स के मध्य खेला गया जिसमें टास रायपुर ने जीता और पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया और निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट गवा कर 106 रन बना पाई जिसमे कुमली की ओर से लीलेश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 रन बनाए और रायपुर चैलेंजर्स के लिए 107 रन का लक्ष्य रखा, जवाब में रायपुर चैलेंजर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10 वे ओवर की अंतिम बाल पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई जिसमें गोलू काका ने शानदार 30 रन और तुषार ने 35 रन की मजेदार पारी खेले… फायनल मैन ऑफ द मैच तुषार रायपुर चैलेंजर्स, प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ बालर शंशाक चंद्राकर रायपुर, सर्व श्रेष्ठ बल्लेबाज गोलू काका रायपुर चैलेंजर्स और मैन आफ द सीरीज राजेश कुमली टीम के जिन्हें 5000/- की राशि और मेमेन्टो प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में उपविजेता रही कुमली को 50000/- रू और कप तथा विजेता को 1 लाख रूपये और चैलेंजर कप प्रदान किया गया सर्व प्रथम अम्पायर, स्कोरर और कामेन्टेटर को सम्मानित किया गया जिसमें हरीश देवांगन, लक्ष्मी नारायण यादव, रवि सिन्हा, अमीत निषाद, मंगल चक्रधारी, मलय चंद्राकर, अंकित त्रिपाठी, त्रिलोक साहू, गोल्डी बजाज, रितेश पवार, किशोर साहू, दादू बैस, होमेन्द्र बैस, रवि चंद्राकर, आरव यादव, संजय ध्रुव, गोपेश यादव और प्रकाश साहू को प्रतिक चिन्ह भेंट किया गया, फेन्ड्स क्लब की ओर से कुरूद विधानसभा के 170 टिमो को कीट (अपर, लोवर) प्रदान कर खेल के माध्यम से एकता, भाईचारा और खेल के प्रति सजगता के लिए डीजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए खेल मैदान पहुंचे जहां ऐतिहासिक भीड़ के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं फ्रेंड्स क्लब के संरक्षक अजय चंद्राकर और विशेष अतिथि दिया और बाती सीरियल की मशहूर अभिनेत्री दिपिका सिह गोयल ने सभी खिलाड़ी से मैदान मे परिचय किया और दोनों ही टीमो को शुभकामनाएं प्रेषित की, इसी तारतम्य में पुरुष्कार वितरण नें प्रतिभा चंद्राकर, श्याम साहू, ज्योति चंद्राकर, रविकांत चंद्राकर, भानुचंद्राकर, नीरज चंद्राकर, तिलोकचंद जैन, मालक साहू, कुलेश्वर चंद्राकर, सुरेश अग्रवाल, पुष्पेंद्र साहू, आनंद यदू, गौकरण साहू, हरिशंकर सोनवानी, लोकेश्वर सिन्हा, विरैंद्र साहू, आदर्श चंद्राकर, संतोष सोनी अतिथि रहे। पूरे आयोजन को सफल बनाने मे अध्यक्ष विनोद गोस्वामी, संयोजक भूपेंद्र चंद्राकर, सचिव हरीश देवांगन, संजय ध्रुव, विरेंद्र बैस, पंकज नायडु, मुलचंद सिन्हा, रामेश्वर ध्रुव, प्रभात बैस, कृष्णकांत साहू, संजय, प्रमोद शर्मा, पुष्कर गोस्वामी, लक्ष्मी यादव, प्रकाश साहू, अमित निषाद, अनुराग चंद्राकर, कमलेश चंद्राकर , रवि सिन्हा, सत्यम चंद्राकर, सोमप्रकाश सिन्हा, देवेंद्र साहू, युगेश धीवर, ऋषभ सिन्हा, जय देवांगन, केशव, जिज्ञासा सिन्हा, निशा वैष्णव, सूर्या चंद्राकर, थानेश्वर साहू, बल्ला ठाकुर, कमलेश रेड्डी, भारत साहू आदि लोगों ने अमूल्य योगदान दिया।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें