सियादेही के जंगल में जुआ खेलते 8 जुआरी पकड़ाए, नकद, ताश पत्ती और मोबाइल जब्त

नगरी @ प्रदीप साहू। ग्राम सियादेही के जंगल में 23 मई को अक्षय कोर्राम निवासी शकरवार, रेनिस साहू ग्राम दर्री, राजू ध्रुव ग्राम करेठा, घनश्याम शकलेचा धमतरी, लक्ष्मण सागरवंशी धमतरी, संजय साहू धमतरी, विमल साहू ग्राम तेंदुकोना, नरेश साहू लिमतरा मिलकर ग्राम सियादेही के जंगल में ताश पत्ती से काट पत्ती नमक जुआ हार जीत का दाव लगाकर खेल रहे थे, मुखबिर की सूचना पर जुआड़ियों के कब्जे से नकदी रकम 91520 रुपया, 03 बंडल ताश पत्ती, 01नग दरी, 08 नग मोबाइल, 17 नग मोटर सायकल, जुमला कीमती 836020=00 को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है, संपूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल धमतरी तथा केरेगांव पुलिस की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

Notifications