प्रदीप साहू @ नगरी। सिविल अस्पताल नगरी लगातार अपनी गुणवत्तापूर्ण सेवाओ में सुधार कर अपनी सेवाओ में विस्तार कर रहा है l इसी कड़ी में लक्ष्य कार्यक्रम अंतर्गत भारत सरकार द्वारा पुनः मातृत्व शिशु स्वास्थ्य कार्यकम के गुणवत्तापूर्ण सेवाओ के लिए मूल्यांकन उपरांत सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है l डॉ डी आर ठाकुर बी एम ओ नगरी ने बताया कि मातृत्व शिशु स्वास्थ्य के सुदृढ़ीकरण हेतु केंद्र शासन के द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों में किये जा रहे विभिन्न गतिविधियों का मूल्यांकन कर उन्हें लक्ष्य कार्यक्रम के तहत उन्हें 03 वर्ष के लिए गुणवत्ता सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है साथ ही उस संस्था को तीनो वर्ष निर्धारित राशि प्रदान की जाती है ताकि प्रसव कक्ष और ऑपरेशन कक्ष की सुविधाओं का विस्तार किया जा सके l इसी कड़ी हितेन्द्र साहू बीपीएम नगरी ने बताया कि 3 जुलाई 2023 को के केंद्रीय मूल्यांकन टीम के द्वारा सिविल अस्पताल नगरी में मातृत्व और शिशु स्वास्थ्य कार्यकम का मूल्यांकन किया गया , और मूल्यांकन उपरांत प्रसव कक्ष में गुणवत्तापूर्ण सेवाओ के लिए 93% ऑपरेशन कक्ष के लिए 92% अंक प्रदान किया गया है l
सिविल अस्पताल नगरी में मातृत्व शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रभारी डॉ ऐ के नेताम स्त्री रोग विशेषज्ञ ने बताया कि हम लोग इसके लिए विगत 3 वर्ष से प्रयासरत रहे , 2 बार असफल होने के उपरांत तीसरे बार मे हम लोग सफल हुए हैं , जिसमे लेबर रूम और ओटी के चिकित्सक, स्टाफ नर्स, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा l सिविल अस्पताल नगरी यह सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाला जिले में एक मात्र अस्पताल है l सिविल अस्पताल नगरी के इस सफलता पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धमतरी , अनुविभागीय दंडाधिकारी नगरी था जिला कार्यक्रम प्रबंधक धमतरी ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है l