धमतरी। गांधी जयंती के अवसर पर कांग्रेस के द्वारा प्रदेश भर में कांग्रेस भरोसा यात्रा निकाली गई धमतरी विधानसभा में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बाइक रैली कर कांग्रेस भरोसा यात्रा निकाली इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा जो जनहित कार्य साढ़े चार वर्षों में किए गए हैं उन्हीं कार्यों की सफलता की यात्रा थी धमतरी विधानसभा में कांग्रेस भरोसा यात्रा तहसील कार्यालय समीप स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं मकई स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के प्रतिमा में माल्यार्पण पश्चात इंदिरा गांधी चौक (अर्जुनी चौक) से प्रारंभ होकर ग्राम पंचायत अर्जुनी, देमार, परेवाडीह, लिमतरा, धौराभाठा, रावणगुड़ा, बिरेतरा, खम्हरिया, जुनवानी, डोमा की गलियों को भ्रमण करते हुए विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभा कर ग्राम गुजरा में सभा के रूप में समाप्त हुई. कांग्रेसियों ने लोगों से संपर्क कर भूपेश बघेल सरकार की उपलब्धियां एवं केंद्र सरकार की नाकामियां गिनाई साथ साथ भाजपा सरकार द्वारा अपने विगत 15 वर्षों के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ वासियों के साथ किए गए छल को आम जनता को अवगत कराने का प्रयास किया गया.
