धमतरी जिला साहू संघ का स्वच्छता कार्यक्रम, गांव, वार्ड के गली -मोहल्ले, चौक- चौराहा की साफ-सफाई

धमतरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के शुभ अवसर पर धमतरी जिला साहू संघ के आह्वान एवं जिलाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू के मार्गदर्शन में जिले के सभी तहसील, परिक्षेत्र, ग्रामीण इकाई में बृहद रूप से स्वच्छता कार्यक्रम किया गया l जिला एवं शहर तहसील साहू संघ धमतरी के टीम के द्वारा धमतरी शहर के सदर बाजार, घड़ी चौक, कुष्ठ आश्रम मोड रामपुर वार्ड, बिलाई माता मंदिर के पास वृहद रूप से साफ सफाई किया गया l साथ ही पूरे धमतरी जिले के गांव, वार्ड के गली -मोहल्ले, चौक- चौराहा, कला मंच, मंदिर- देवालय एवं सार्वजनिक स्थलो की वृहद रूप से साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश साहू समाज द्वारा दिया गयाl स्वच्छता कार्यक्रम में साहू समाज के बड़ी संख्या में जिला के पदाधिकारियों के साथ समस्त, ग्रामीण, परिक्षेत्र, तहसील धमतरी शहर, धमतरी ग्रामीण, कुरुद, नगरी, मगरलोड, भखारा के पदाधिकारीगण एवं सामाजिकजन बढ़ -चढ़कर सहभागी बने l कुष्ठ आश्रम रानी बगीचा धमतरी पहुंचकर फल वितरण किया गया इसके पश्चात वृद्ध आश्रम रूद्री धमतरी पहुंचकर वहां के माता को साड़ी वितरण किया गया l

Leave a Comment

Notifications