दीपशिखा पटवा छत्तीसगढ़ की तेजी से उभरती हुई गायिका – चम्पेश्वर गोस्वामी

रायपुर। दीपशिखा बस्तर अंचल से रायपुर आकर अपनी क्लासिकल म्यूजिक की पढ़ाई कमला देवी संगीत महाविद्यालय से पूर्ण करने के बाद अनेक बड़ी बड़ी म्यूजिक कम्पनी में गाने गाए और कई सुपर हिट गीत की गायिका बनी,दीपशिखा ने कई एल्बम और छत्तीसगढ़ी फिल्म में बहुत सारे गाने गाए, छत्तीसगढ़ी फिल्म,मैं वादा निभाहूं,मया के पाखी के साथ साथ अभी कुछ समय पहले रिलीज पिक्चर रोमियो राजा में बेनी के गजरा गीत दीपशिखा और‌ अनुराग शर्मा की आवाज में रिलीज हुआ जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया।

उसके बाद अभी आने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म हुक्का पानी बंद में धरती गगन सॉन्ग रिलीज हुआ है इस गीत को भी दीपशिखा ने अपनी बेहतरीन आवाज़ में अनुराग शर्मा के साथ गाया है,इस तरह उनके कई हिट गीत दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं, धुन मुरली , ए रे सजन आंखी आंखी झूले संगी, नैना तोरे कटार , मृगनयनी, मोर साथ, चंदा के जइसन टुकड़ा जैसे गीतों के साथ पारंपरिक गीत गौरा गौरी, सुआ गीत, जस गीत, बिहाव गीत, कर्मा , ददरिया और रोमांटिक गाने गाए हैं,जिनके व्यू मिलियन में है दीपशिखा को एक्टिंग के लिए भी बहुत सारे ऑफर मिले हैं, इसके बारे में उनका कहना है कि वह एक्टिंग भी करेंगी लेकिन उसके लिए कुछ समय लगेगा…
अभी दीपशिखा के बहुत सारे गाने कई छत्तीसगढ़ी फिल्म और एल्बम में आने वाले हैं जो जल्द ही आपको देखने और सुनने को मिलेंगे। दीपशिखा की अभी दीपशिखा स्टार नाइट्स पूरी तरह तैयार है जिसमें अपनी टीम के साथ इस शो के माध्यम से छत्तीसगढ़ी परंपरा,लोक कला, गायिकी को छत्तीसगढ़ के कोने कोने तक पहुंचाने के लिए तैयार है।

Leave a Comment

Notifications