Dhamtari : थाना अर्जुनी के आरक्षक ने लौटाई गुम मोबाइल

धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर द्वारा अपने कार्यों के साथ साथ सराहनीय कार्य किये जाने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं,एवं समय समय पर सम्मानित भी करते हैं ।

इसी तारतम्य में थाना अर्जुनी के आरक्षक खेमू हिरवानी ने लोकेश साहू पिता गौतम साहू उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम पूरी थाना अर्जुनी का मोबाइल vivo Y56 दिनांक 02.10.2023 को पूरी से छाती के बीच में गुम गया था जिसे थाना अर्जुनी के आरक्षक खेमू हिरवानी को मिलने पर मोबाइल के मालिक का पतासाजी कर उनसे संपर्क कर थाना अर्जुनी बुलाकर दिनांक 07.10.23 को मोबाइल को वापस लौटाया गया।
मोबाइल के मिलने से मोबाइल मालिक लोकेश साहू बहुत गदगद हुआ,और पुलिस आरक्षक का धन्यवाद ज्ञापित किया, क्यों कि हाइवे जैसे व्यस्ततम रोड में मोबाइल मिलना बहुत मुस्किल था।

जिसके लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त आरक्षक को शबाशी देकर प्रोत्साहित भी किया गया । धमतरी पुलिस द्वारा भी अपील किया जाता है कोई भी गुम मोबाइल मिले तो उसे तुरंत नजदीकी पुलिस थानों में जमा करवायें।

Leave a Comment

Notifications