धमतरी। शराब के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 45 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत 3600 रुपये बताई जा रही है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही गई है।
मिली जानकारी के अनुसार भखारा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति शराब का परिवहन कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने ग्राम कोपेडीह पुल के पास आरोपी राजकुमार खुटे को शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक प्लास्टिक बोरी में 45 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया। आरोपी राजकुमार खुंटे के विरुद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।




