धमतरी। एसपी धमतरी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों मगरलोड, अर्जुनी, कुरूद एवं भखारा द्वारा अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गई। 5 अलग-अलग मामलों में आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया तथा कुल 09 लीटर कच्ची महुआ शराब, 63 पौवा देशी शराब एवं नकद बिक्री रकम समेत अवैध शराब सहित कुल 8980 रुपए का सामान जब्त किया गया है।
थाना मगरलोड : पुलिस ने ग्राम बिरझुली कमारपारा सामने जंगल में अवैध कच्ची महुआ शराब बेचते आरोपी पुरन कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया । आरोपी के पास से 9 लीटर कच्ची महुआ शराब, 4 स्टील ग्लास और बिक्री रकम 750 रूपये जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
थाना अर्जुनी : पुलिस ने ग्राम डोड़की नहर पुल के पास देशी शराब बेचते आरोपी किरीत यादव को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के पास से 10 पौवा देशी प्लेन व 05 पौवा देशी मसाला शराब और बिक्री रकम 220 रूपये जब्त कर आरोपी पर धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
थाना कुरूद (पहला मामला) : पुलिस ने ग्राम नारी महानदी खट्टी पुल के पास अवैध शराब बेचते आरोपी मनहरण रात्रे को पकड़ा। आरोपी के पास से 15 पौवा देशी मसाला शराब, बिक्री रकम 300 रूपये जब्त कर धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
थाना कुरूद (दूसरा मामला) : पुलिस ने बबलू पान ठेला के सामने पचरीपारा में अवैध शराब बिक्री करते आरोपी अमितेष निर्मलकर को गिरफ्तार किया । आरोपी के पास से 17 पौवा देशी शराब, बिक्री रकम 300 रूपये जब्त कर धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
थाना भखारा : ग्राम कानामुका पुल के पास आरोपी मानकदास सोनवानी को अवैध शराब बेचते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 16 पौवा देशी शराब जब्त किया गया। धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आवश्यक कार्यवाही की गई।



