रायपुर। पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई सूरजपुर में अध्ययनरत एवं ग्राम राईं निवासी प्रख्यात जायसवाल ने कक्षा-दसवीं में 96.8 प्रतिशत से अपने विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर संस्था एवं परिवार को गौरवान्वित किया है। पढ़ाई में बचपन से ही मेधावी रहे प्रख्यात ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों के साथ अपनी मौसी राजकुमारी जायसवाल (जो कि डीएवी पब्लिक स्कूल भटगांव में शिक्षिका हैं) को दिया है। उनकी सफलता का राज पूछने पर प्रख्यात ने शुरू से ही योजना बनाकर अनुशासन के साथ सभी विषयों की अच्छे से तैयारी की बात कही।प्रख्यात का कहना है कि उनकी मौसी हमेशा उन्हें कठिन मेहनत के लिए प्रेरित कर बड़े-बड़े सपने दिखाती रहीं हैं। प्रख्यात जीवन में आगे भी मौसी के मार्गदर्शन में रहकर गणित विषय से आगे की पढ़ाई कर अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं। प्रख्यात के इस सफलता से स्कूल प्रबंधन एवं पूरे परिवार में हर्ष का माहौल बना हुआ है।




