विकास खंड स्तरीय गौधाम समिति की हुई बैठक

SHARE:

मगरलोड…. जनपद पंचायत मगरलोड के सभा कक्ष में विकास खंड स्तरीय गौधाम समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में  जिला स्तरीय गौधाम समिति अध्यक्ष हेमराज सोनी सदस्य रंजीत साहू एवं दीपक सोनी गौधाम विकासखंड मगरलोड  सदस्य दीपक साहू, वेदव्यास साहू, सागर पटेल, विष्णु साहू,  गुलशन निषाद,, उद्यानकी अधीक्षक  कौशल प्रधान उपस्थित रहे।
 डॉ भुजेंद्र सोनी, विकासखंड अधिकारी पशु चिकित्सालय मगरलोड द्वारा गौधाम योजना संबंधित समस्त जानकारी एवं रूपरेखा से समस्त सदस्य गण को विस्तृत में अवगत कराया गया। प्राप्त आवेदनों की समीक्षा किया गया । कार्यक्रम में मगरलोड तहसीलदार मनोज भारद्वाज द्वारा गौधाम योजना में आवश्यक सहयोग देने हेतु आश्वासन दिया गया। जिला गौधाम अध्यक्ष हेमराज सोनी द्वारा आवेदन हेतु समस्या सदस्य गण एवं उपस्थित जनप्रतिनिधि को जल्द से जल्द प्रेषित करने हेतु निर्देश दिया गया साथ ही गौ सेवा कार्य हेतु उपस्थित पशुपालक को एवं गौधाम से संबंधित आवेदन कर्ता को प्रेरित किया गया। गोबर एवं गोमूत्र से संबंधित विभिन्न प्रकार के  उत्पाद की जानकारी दिया गया जिससे गौधान समिति अपना आय का स्रोत स्थापित कर सके।
 रंजीत साहू द्वारा गौधाम योजना अंतर्गत विभिन्न पहलुओं पर रोशनी दिया गया जिसमें आवेदनकर्ता  आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु जानकारी प्रदान किया गया। विकासखंड मगरलोड के गौधाम समिति के सदस्यों द्वारा जप्त पशु पर आवश्यक कार्यवाही करने एवं उच्च गुणवत्ता के साथ गौधाम स्थापित करने हेतु आवश्यक सहयोग देने हेतु आश्वासन दिया गया।

Join us on:

Leave a Comment