धमतरी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, छह युवतियां और चार लड़के हिरासत में

SHARE:

धमतरी। धमतरी में लंबे समय से देहव्यापार को गोरख धंधा संचालित हो रहा था।जिले में लगातार राजधानी रायपुर सहित देश के बड़े शहरों के पेशेवर युवतियों को धमतरी लाकर देहव्यापार संचालित किया जा रहा था। कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शहर के दानी टोला वार्ड से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ दिया है। इसमें पुलिस ने दबिश देकर 10 लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि इसमें कई लड़कियां राज्य के बाहर से भी हैं। बड़ा सवाल कि आखिर यह लड़कियों को कौन लाया और कब से चल रहा था यह व्यापार।धमतरी शहरों के कई वाडों सहित पॉश कालोनी में भी यह रैकेट चलता रहा है। कई बार रायपुर सहित अन्य जगहों से गाड़ियों में लड़कियों के साथ देखा भी गया है। इस बार पुलिस की मुखबिर से सूचना मिली कि दानीटोला वार्ड में सेक्स रैकेट का कारोबार चल रहा है। दबिश देकर 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। डीएसपी नेहा पवार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी विकेश्वरी पिंदे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। जहां पर छह युवतियां और चार लड़के को संदिग्ध अवस्था में होने पर गिरफ्तार किया है। लड़कियों में कुछ बाहर राज्य की भी है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Join us on:

Leave a Comment