धमतरी। जिले के ग्राम आमदी के खेत में मंगलवार को एक युवक की लाश मिली। ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आमदी के खेत में एक युवक का शव मिला। शव को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पाए पहुंची और जांच में जुट गई। प्रारंभिक जांच में मृतक का नाम आमदी निवासी आत्माराम सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या, हादसा या आत्महत्या है, यह पता चल पाएगा।