धमतरी। नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए महापौर रामू रोहरा ने हमर महापौर हमर समाधान वॉट्सएप चेट का शुभारंभ किया। निगम के सभा कक्ष में मंगलवार की शाम आयोजित एक समारोह में महापौर ने इस चैट का शुभारंभ किया। बैंक के कर्मचारियों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया कि चेट के माध्यम से कैसे समस्याओं का समाधान करने के लिए लोग आवेदन कर सकते हैं उन्होंने विस्तार से चेट के उपयोग की जानकारी दी ।
धमतरी नगर निगम पहला ऐसा नगर निगम है जहां महापौर की सोच के अनुरूप व्हाट्सएप चैट का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर महापौर ने अपने संबोधन में कहा कि एचडीएफसी बैंक की मदद से विगत तीन माह से इस दिशा में काम किया जा रहा था। उन्होंने ने कहा कि शहर के विकास के लिए सभी लोग कंधा से कंधा मिलाकर काम करेंगे।
वॉट्सएप चेट का शुभारंभ होने पर उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि लोग इस चैट के माध्यम से अपनी समस्याओं की शिकायत कर सकते हैं। उनकी समस्याओं का निर्धारित समयावधि में निराकरण किया जायेगा। जो लोग एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल नहीं करते वे लोग अपने वार्ड पार्षद के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं।महापौर ने उपस्थित लोगों की सहमति से इसका नाम हमर महापौर हमर समाधान रखा, जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।



