टीवी धारावाहिक झनक में कुरुद के प्रियांशु सोनी का डेब्यू

SHARE:

कुरुद। धमतरी जिले के कुरुद नगर के युवा कलाकार प्रियांशु सोनी ने टेलीविजन जगत में कदम रखा है। जिसने पूरे क्षेत्र को गर्व से भर दिया है। स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक झनक में प्रियांशु की भूमिका और अभिनय ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है।

प्रियांशु सोनी धारावाहिक झनक में एक महत्वपूर्ण और भावनात्मक रूप से जटिल किरदार निभा रहे है। यह धारावाहिक संघर्ष, सपनों और सामाजिक चुनौतियों की पृष्ठभूमि पर आधारित है। जिसमे प्रियांशु का पात्र कहानी में एक नई ऊर्जा और भावनात्मक मजबूती का संचार कर रहा है।

कुरुद जैसे शांत और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहर से निकलकर मुंबई की विशाल और प्रतिस्पर्धी मायानगरी में अपनी जगह बनाना एक बड़ी चुनौती है। प्रियांशु सोनी ने दृढ संकल्प, अथक म्हणत और अपनी प्रतिभा के बल पर यह मुकाम हासिल किया है।

Join us on:

Leave a Comment