सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, 31 नक्सलियों के शव बरामद

रायपुर। नेंदुर-थुलथुली में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों में 31 नक्सलियों के शव बरामद किया गया है। मृत नक्सलियों में 25 लाख का इनामी डीकेएसजेडसी और पूर्वी बस्तर इंचार्ज नीति उर्फ़ उर्मिला भी शामिल है। सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने एक एलएमजी, चार एके 47, 6 एसएलआर, 3 आईएनएसएएस, 2 303 सहित अन्य हथियार भी बरामद किया है। वहीं मृत 16 नक्सलियों का शिनाख्त किया गया है। बाकि 15 नक्सलियों का शिनाख्तगी कार्यवाही जारी है।

नेंदुर-थुलथुली के जंगल में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई, जो देर शाम तक चलती रही। फायरिंग बंद होने पर सुरक्षाबलों ने अलग अलग स्थानों पर 18 पुरुष और 13 महिला नक्सलियों के शव बरामद किया।

मारे गए नक्सलियों के नाम
नीति डीकेएसजेडसी, सुरेश सलाम डीवीसीएम, मीना माड़कम डीवीसीएम, अर्जुन पीपीसीएम पीएलजीए कंपनी 6, सुन्दर पीपीसीएम पीएलजीए कंपनी 6, बुधराम पीपीसीएम पीएलजीए कंपनी 6, सुक्कू पीपीसीएम पीएलजीए कंपनी 6, सोहन एसीएम बारसूर एसी, फूलो पीपीसीएम पीएलजीए कंपनी 6, बसंती पीपीसीएम पीएलजीए कंपनी 6, सोमे पीपीसीएम पीएलजीए कंपनी 6, जमीला उर्फ़ बुधरी पीएम, पीएलजीए कंपनी 6, रामदेर एसीएम, सुकलू उर्फ़ विजय एसीएम, जमली एसीएम, सोनू कोर्राम एसीएम अमदेयी।

Leave a Comment

Notifications