धमतरी। मगरलोड के ग्राम बेलौदी हायर सेकंडरी स्कूल के 40 बच्चे जल जगार का अवलोकन करने पहुंचे। कक्षा 12वी की कु. वाणी ने बताया कि नवाचार देखने को मिल रहा। कु. ज्योति कक्षा 11 वी ने बताया कि ऐसा पहली बार उत्कृष्ट और ज्ञानवर्धक चीजों से रु ब रु होने मिला।