कुरूद दशहरा महोत्सव में अष्टमी पर किरण शर्मा जगराता की हुई मनभावन प्रस्तुति

कुरूद। कुरूद दशहरा महोत्सव में अष्टमी पर किरण शर्मा जगराता कार्यक्रम की मनभावन प्रस्तुति हुई।इस अवसर पर अतिथि के रूप मे कुरूद बीएमओ डॉ. यूएस नवरत्न , चिकित्सक डॉ. प्रदीप हिशीकर, डॉ. हेमराज देवांगन,डॉ. रोहित पांडेय,नेत्र सहायक अधिकारी क्षितिज साहू ,डॉ. राजेंद्र बजाज , डॉ. यशवंत बजाज, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम जिला अस्पताल धमतरी से डॉ. श्रीकांत चंद्राकर,डॉ. प्रीति चाण्डक, दशहरा समितियों के प्रभारियों एवं प्रतिनिधियों में लतेश चंद्राकर,हेमंत सोनी,जितेंद्र चंद्राकर,संतोष बैस,राजकुमार चंद्राकर, किशोर यादव ,भोजराज चंद्राकर,खोमन चन्द्राकर, प्रभात निर्मलकर, देवदास ध्रुव,राजू निर्मलकर, दौलत निर्मलकर, पिंटू चन्द्राकर, ज्ञानचंद सिन्हा, कमल शर्मा, गणेश समितियों के पदाधिकारियों में केशव चन्द्राकर, हेमंत चन्द्राकर, जयंत चन्द्राकर, विभिन्न मोहल्लों के प्रतिनिधिगणों, सहित नगर के समस्त चिकित्सकों ,दशहरा और गणेश उत्सव समितियों के पदाधिकारी और प्रतिनिधि मंचासीन थे। सभी अतिथियों और जगराता कार्यक्रम की प्रमुख किरण शर्मा का महोत्सव समिति की ओर से रजत जयंती पर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

आशीर्वचन के क्रम में प्रीति चांडक, डा.नवरत्न, डा.प्रदीप हिशीकर चिकित्सकों ने सभी को दशहरा महोत्सव के 25 वें वर्ष रजत जयंती की बधाई दी और कहा कि यह कुरूद का सबसे गौरवमयी क्षण है,जिसके हम सभी गवाह बन रहे है।आज समिति की ओर से जो सम्मान हमें मिल रहा है,उसके लिए हम सभी दिल से शुक्रिया अदा करते है।आप सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे और इस शानदार पर्व में माता की आराधना के साथ जनसेवा में सहभागी बने।किरण शर्मा ने कहा कि भानु भैया और आयोजन समिति का स्नेह लगातार मिलता रहा है और आप सभी हम कलाकारों को इस मंच तक लाकर हमें जो अवसर दे रहे है,इसके लिए मैं धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।

इसके उपरांत मंच पर भव्य आतिशबाजी के साथ जगराता कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ और किरण जी और उनकी टीम द्वारा एक से बढ़कर एक माता सेवा गीतों की श्रृंखला की प्रस्तुति से वातावरण में आस्था और भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा।इसके साथ ही उन्होने पारंपरिक छत्तीसगढ़ी गीतों में सुआ , गौरी गौरा सहित एक से बढ़कर एक मनभावन गीतों से कार्यक्रम का समा बांध दिया और इस भव्य गीतों की इस नायब कड़ी का समापन किया।

आभार प्रदर्शन करते हुए महासचिव भानु चंद्राकर ने सप्तमी दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए समस्त अतिथियों , गणमान्य जनों मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मुख्य संरक्षक अजय चन्द्राकर, महोत्सव से जुड़े समस्त सहयोगियों सहित नगर-क्षेत्र की जनता का आभार जताया और उन्होंने कहा कि प्रथम दिन से लेकर आज तक सभी कार्यक्रम में आप सभी के सहयोग से सफल हुआ।अब 12 अक्टूबर शनिवार को शाम 7 बजे से इस मंच पर दशहरे के अवसर रामलीला मंचन और रावण दहन का कार्यक्रम होगा,इसके उपरांत विजय सिंह और उनके ग्रुप द्वारा भव्य आर्केस्टा की प्रस्तुति होगी,इसके लिए आप सभी श्रद्धालु जन आमंत्रित है,महोत्सव मे प्रतिदिन अलग- अलग रूप में इस आयोजन को सफल बनाने वाले महोत्सव के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों, शासन-प्रशासन के पदाधिकारियों, संघ संगठनों के पदाधिकारियों, स्वास्थ्य सेवकों, ज़मीनी कार्य करने वाले सेवकों, मिडिया के मित्रों का सम्मान किया गया।कार्यक्रम में मंच संचालन महोत्सव के सांस्कृतिक सह प्रभारी प्रभात बैस ने किया।

इस अवसर पर महोत्सव समिति के सदस्यगणो में अध्यक्ष अनिल चन्द्राकर, महासचिव भानु चन्द्राकर, कोषाध्यक्ष बसंत सिन्हा, सुनील चन्द्राकर, भारत भूषण पंचायन, भारती पंचायन, पिंटू विनोद चन्द्राकर, हिरेश सिन्हा, कमल शर्मा, खिलेंद्र देवांगन, किशोर यादव, खूबलाल चंद्राकर, देवा पटेल, जितेंद्र चन्द्राकर, संतोष बैस, भोजराज चन्द्राकर, मुकेश कश्यप, योगेश चन्द्राकर, तुकेश साहु, भूपेन्द्र-छोटू, केशव चन्द्राकर, खिल्लू साहु, दौलत ध्रुव, थनेश्वर साहु, चुनमुन चन्द्राकर, रंजन साहु, ज्ञानचंद सिन्हा, केवल साहु, डब्बू निर्मलकर, खोमन चन्द्राकर, किशोर साहु सहित नगर एवं क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुजन महोत्सव में सम्मिलित हुए।

Leave a Comment

Notifications