राज्यपाल रमेन डेका से डीजीएम मुकुल सहरिया ने की भेंट

रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका से आज राजभवन में भिलाई स्टील प्लांट, के डिप्टी जनरल मैनेजर मुकुल सहरिया ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने राज्यपाल श्री डेका को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नंदिता सहरिया भी उपस्थित थीं।

राज्यपाल से विधायकगणों ने की सौजन्य भेंट


राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज राजभवन में रायपुर उत्तर क्षेत्र के विधायक पुरंदर मिश्रा और धरसींवा क्षेत्र के विधायक अनुज शर्मा ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने राज्यपाल श्री डेका को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। श्री डेका ने भी उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

राज्यपाल को मुख्य सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने दी नए वर्ष की शुभकामनाएं

राज्यपाल रमेन डेका से आज राजभवन में मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और प्रधान मुख्य वन संरक्षक व्ही. श्रीनिवास राव ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने राज्यपाल को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। श्री डेका ने भी उन्हें नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। श्री डेका ने इन अधिकारियों से केन्द्र शासन की फ्लैगशीप योजनाओं, राज्य शासन की योजनाओं की प्रगति, प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति आदि के संबंध में भी जानकारी ली।

राज्यपाल रमेन डेका को मिला फ्लावर शो का आमंत्रण

राज्यपाल रमेन डेका से आज राजभवन में प्रकृति की ओर संस्था के अध्यक्ष मोहन वरल्यानी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने राज्यपाल को नेहरू-गांधी उद्यान रायपुर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय फ्लावर शो के लिए आमंत्रित किया। साथ ही बांस के कपड़े से बना तौलिया भेंट किया। राज्यपाल ने पर्यावरण और प्रकृति के संरक्षण के लिए संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्याे की सराहना की। इस अवसर पर संस्था के निर्भय धारीवाल, जयेश पिटालिया और डॉ. अनिल चौहान भी उपस्थित थे।

राज्यपाल को कुलपतियों ने दी नए वर्ष की शुभकामनाएं

राज्यपाल रमेन डेका से आज राजभवन में पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला एवं अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेयी ने भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी और विश्वविद्यालयों की गतिविधियों से अवगत कराया। श्री डेका ने भी उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment

Notifications