धमतरी। अफीम बेचने वाले दो अन्तर्राज्यीय अफीम तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों तस्करों के पास से 680 ग्राम अफीफ जब्त किया है। जब्त अफीफ की कीमत 72000 रूपये बताई जा रही है। तस्करों के विरुद्ध धारा 17 (बी) नार० एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली धमतरी को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति नहर नाका चौक सिहावा रोड़ धमतरी में लोगों को अफीम विक्रय करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहे है। सूचना पर पुलिस ने आरोपी बाबूराम विश्नोई और पेमा राम दोनों साकिन हेमनगर जोलियाली थाना झवर जिला जोधपुर राजस्थान के कब्जे से एक काले रंग के बैग के अंदर तीन पैकेट खाकी रंग के टेप से लिपटा 680 ग्राम अफीम जब्त किया। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।