Dhamtari : स्टेक प्राप्त होने के बाद भी चावल जमा नहीं करने वाले राईस मिलों की जांच

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में खाद्य विभाग द्वारा राईस मिलों की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में बीते 9 नवम्बर को विभागीय अमला द्वारा नगरी विकासखण्ड के तहसील बेलरगांव स्थित श्री गजराज एग्रो इण्डस्ट्रीज गढ़डोंगरी मा. द्वारा स्टेक प्राप्त होने के बाद भी लम्बे समय से चावल जमा नहीं करने के कारण उक्त राईस मिल की जांच की गई। जांच में श्री गजराज एग्रो इण्डस्ट्रीज गढ़डोंगरी मा. से धान का भौतिक सत्यापन करने पर स्टॉक में 19014 क्विंटल 11 किलोग्राम धान कम पाया गया। इसके मद्देनजर श्री गजराज एग्रो इंडस्ट्रीज गढ़डोंगरी मा. द्वारा 15 दिनों से अधिक अवधि तक स्टेक प्राप्त होने के बाद भी चावल जमा नहीं करने पर भौतिक सत्यापन कर छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 की कंडिकाओं का उल्लंघन पाए जाने के कारण 1194 क्विंटल 40 किलोग्राम धान तथा 846 क्विंटल चावल जप्त कर लिया गया।

Leave a Comment

Notifications