धमतरी। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज सोसायटी धमतरी में योग्य व अनुभवी अंशकालीन, पूर्णतः अस्थायी प्रशिक्षक का चयन किया जाना है।
सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि इसके लिए आगामी 26 नवम्बर को सुबह 10 बजे से वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन लाइवलीहुड कॉलेज धमतरी में किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विषय में आईटीआई, डिप्लोमा अथवा स्नातक अर्हताधारी इच्छुक आवेदक नियत तिथि को लाइवलीहुड कॉलेज में बायोडाटा एवं आवेदन के साथ साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी और नियम एवं शर्तों के लिए जिले की वेबसाईट https://dhamtari.gov.in एवं कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।