अधिकारियों को दिए जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश
धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी ने आज कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे लोगों की समस्या, शिकायत एवं मांग को बड़ी संवेदनशीलता से सुनीं और उनके जल्द से जल्द निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनदर्शन में आज अतिक्रमण से मुक्त करने, कान के ऑपरेशन हेतु आर्थिक सहायता, शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण रोकने, पट्टा प्रदाय करने, पेंशन प्रकरण, सड़क मरम्मत कराने, मछलीपालन के लिए लीज पर तालाब दिलाने, स्कूल में अतिरिक्त कक्ष, शौचालय बनाने, डूब प्रभावितों को आर्थिक मदद, आयुष्मान कार्ड को क्रियाशील करने इत्यादि संबंधी आवेदन प्राप्त हुए।