धमतरी। युवा कैरियर निर्माण योजना के तहत प्री मेडिकल एवं प्री इंजीनियरिंग प्राक्चयन परीक्षा बीते 10 नवम्बर को आयोजित किया गया था, जिसके आधार पर छात्र-छात्राओं की मेरिट सूची तैयार कर विभागीय वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in पर अपलोड किया गया है। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने प्राक्चयन परीक्षा में धमतरी जिले से चयनित विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आगामी 26 नवम्बर तक मेसर्स कैरियर पॉइन्ट लिमिटेड, चिन्तामणी हनुमान मंदिर के सामने, चौबे कॉलोनी रायपुर में अनिवार्य रूप से प्रवेश लेने कहा है।