Dhamtari : शहीद परिवार सम्मान के अवसर पर एसपी हुए शहीद परिवारों से रूबरू

धमतरी। पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय (भापुसे.) द्वारा शहीद परिवार सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में “शहीदों के सम्मान” में शहीद परिवार को साल और श्रीफल भेंट किए। जिले के अमर शहीदों के परिवार से रूबरू होते हुए हॉल-चॉल एवं समस्या जाने।
इस दौरान शहीद परिवारों के मुखिया एवं परिजनों को साल और श्रीफल भेंट कर सभी परिवारों को रायपुर “राष्ट्रपति निशान अलंकरण ” समारोह कार्यक्रम के लिए रवाना किए।

Leave a Comment

Notifications