mahasamund : राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग की कार्रवाई, जप्त हाईवा को किया थाना तुमगांव के सुपुर्द

मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। कलेक्टर श्री विनय लंगेह के निर्देशानुसार राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग द्वारा सतत कार्रवाई की जा रही है । अवैध रेत उत्खनन की सूचना पर ग्राम मोहकम तहसील महासमुंद में 10 जनवरी की रात्रि में के महानदी में कार्यवाही के दौरान जप्त चैन माउंटेन मशीन एवं एक हाईवा तथा 11 जनवरी को रात्रि में जप्त 02 हाईवा वाहन के विरुद्ध खान एवं खनिज (विकास एवं विनिमय) की धारा 4 ,धारा 21 के तहत कार्यवाही करते हुए अवैध उत्खनन /परिवहनकर्ता वाहन क्रमांक सीजी09जेडी5540, सीजी 090जेके 5499 ,सीजी 04 पीजे 4784 तथा चैन माउंटेन हुंडई 215 के चालक/ मालिकों के खिलाफ कलेक्टर श्री लंगेह द्वारा एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। खनि आधिकारी श्री सनत साहू ने बताया कि खनिज विभाग द्वारा एफ आई आर दर्ज करने की प्रक्रिया संबंधित थाने में की जा रही है।कार्यवाही के दौरान मौके से जप्त हाईवा को थाना तुमगांव के सुपुर्द अभिरक्षा में दिया गया।

Leave a Comment

Notifications