मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। उप पुलिस अधीक्षक(यातायात), जिला परिवहन अधिकारी के मार्गदर्शन में महासमुंद शहर में संचालित सभी स्कूली बसों का भौतिक परीक्षण पुलिस लाइन परसदा में किया गया। जिसमें जिला मुख्यालय में संचालित 10 स्कूल बसों में से जिसमे 6 बस नवजीवन स्कूल तुमगांव, 03 बस शिशु संस्कार केंद्र महासमुंद, 01 बस चंद्रोदय पब्लिक स्कूल महासमुंद का परीक्षण हेतु उपस्थित हुए जिसमें शिशु संस्कार केंद्र से 01 CCTV कैमरा खराब होना एवं 01 बस में फायर किट की अवधि खराब होना पाया गया जिसे तत्काल सुधार करवाने निर्देश दिए गए।
साथ ही सभी स्कूल बसों को बताया गया कि बस चालक एवं परिचालक दोनों को वाहन संचालन के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर तत्काल फास्टेड बॉक्स, अग्निशमन एवं इमरजेंसी डोर का उपयोग करने बतलाया गया। इसके अलावा स्कूली बसों में आने जाने वाले बच्चों को चढ़ते एवं उतरते समय हमेशा सावधानी के साथ बच्चों उतारने व चढ़ाने बताया गया। साथ ही स्कूली बसों के संचालन के दौरान किसी प्रकार का शराब सेवन नहीं व नशे की हालत में वाहन नही चलाने और हमेशा यातायात नियमों का पालन करने समझाया गया ।
स्कूल बस भौतिक परीक्षण शिविर कार्यक्रम में परिवहन कार्यालय से जिला परिवहन अधिकारी श्री राम कुमार ध्रुव, तिलक साहू, राम भरोसा निर्मलकर हेमचंद कंवर लखन पटेल नीलांबर एवं स्टॉफ, यातायात महासमुंद से सहायक उप निरीक्षक नागेन्द्र दुबे, आरक्षक महेंद्र दीवान, नेमीचंद साहू एवं रवि बारिहा उपस्थित रहे ।