धमतरी। अलग अलग स्थानों पर अवैध रुप से शराब बिक्री कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 30 पौवा अंग्रेजी शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत 5790 रूपये बताई गई है। साथ ही बिक्री रकम 200 रूपये भी जब्त किया है। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार धमतरी पुलिस थाना कोतवाली को मुखबिर के सूचना मिली कि सोरिद शराब भट्ठी के आगे एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने सोरिद शराब भट्ठी के आगे शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी पुष्पेन्द्र कुर्रे को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 11 पौवा अंग्रेजी शराब जब्त किया गया। जिसकी कीमत 2750 रूपये बताई जा रही है। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । इसी प्रकार धमतरी पुलिस थाना सिहावा को मुखबिर के सूचना मिली कि ग्राम चर्रा मोड़ के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम चर्रा मोड़ के पास आरोपी टिकेश मरकाम को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के पास से 19 पौवा अंग्रेजी शराब जब्त किया। जिसकी कीमत 3040 रूपये बताई जा रही है। साथ ही बिक्री रकम 200 रूपये भी जब्त किया।