धमतरी । सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार 35 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार, उप पुलिस अधीक्षक मोनिका मरावी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा माह के इकतीसवें दिवस शुक्रवार को यातायात पुलिस उनि खेमराज साहू, आर. राजीव साहू द्वारा रिलायंस इंस्टीट्यूट्स आफ नर्सिंग फ्लोरेंस कॉलेज लिमतरा में पहुंचकर उपस्थित नर्सिंग छात्राओं का यातायात कार्यशाला आयोजन कर सड़क दुर्घटना के कारणों से अवगत कराते हुए बताया गया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनायें, वाहन चालकों द्वारा तेजगति से वाहन चलाने, असावधानी पूर्वक ओवर टेकिंग करने, शराब सेवन कर वाहन चलाने, रांग साईड वाहन चलानें, मार्ग में बने सड़क चिन्हों, संकेतों के पालन नही करने से होती है, यदि हम यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलायें, तो सड़क दुर्घटना से बची जा सकती है बताकर सभी नर्सिंग छात्राओं को दोपहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट एवं चारपहिया वाहन चालन के दौरान सीटबेल्ट का प्रयोग करने, रांग साईड, सिग्नल जंप कर वाहन नही चलाने, यातायात नियमों का पालन करने शपथ दिलाकर यातायात नियमों से युक्त पॉम्पलेट वितरण किया गया।
जिला चिकित्सालय के मनोरोग चिकित्सक एवं नोडल अधिकारी डॉ० रचना पदमवार एवं कीर्ति फाईन आर्ट के संस्थापिका जानकी गुप्ता के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय धमतरी में जीएनएम नर्सिंग प्रशिक्षणरत नर्स के द्वारा अस्पताल आये लोगों को फेस पेटिंग एवं पेटिंग के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने संदेश देते हुए यातायात नियमों का पालन करने प्रेरित किया गया।
थाना मेचका पुलिस सउनि. राधेश्याम बंजारें एवं स्टॉफ के द्वारा शासकीय माध्यमिक स्कूल मेचका में पहुंचकर उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों से संबंधित पोस्टर को दिखाकर यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया।
थाना बोराई पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी चक्रधर बाग एवं स्टाफ के द्वारा ग्रामीणजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ग्राम बोराई के मेला मंडई में पहुंचकर आये ग्रामीणजन, व्यवसायियों को सड़क सुरक्षा का उपाय बताते हुए हेलमेट, सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने, ओवर स्पीड, शराब सेवन कर, रांग साईड, तीन सवारी, मोबाईल फोन का उपयोग करते वाहन नही चलाने, मालयान में सवारी नही बिठाने, नाबालिग बच्चों को वाहन नही देने बताया गया तथा यातायात नियमावली पाम्पलेट वितरण कर यातायात नियमों का पालन करने अपील की गई।
इसी कम में पीजी कालेज धमतरी के एनसीसी कैडेंट्स को यातायात के चौक चौराहों में लगे विद्युत सिग्नलों को दिखाकर विस्तृत जानकारी देते हुए यातायात नियमों की शिक्षा दी गई। उक्त कार्यक्रम में रिलायंस इंस्टीट्यूट्स आफ नर्सिंग फ्लोरेंस कॉलेज लिमतरा के नर्सिंग छात्र-छात्राएँ, प्राचार्य संजय कुमार लाल, उप प्राचार्य टीएम सिंग, अनामिका, कलवीन, आदि, जिला चिकित्सालय धमतरी के डॉ अरूण कुमार टोंडर, तेजस साहू, समाज सेविका वंदना वर्मा, दीलिप जैन एवं एनसीसी कैडेट्स, तथा यातायात से उनि रामकृष्ण साहू, प्र.आर. उत्तम साहू, आर. गणपत डिंडोलकर, चन्द्र भुआर्य उपस्थित रहें।