धमतरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने सभी थानों में गुम मोबाईल के लिए “ऑपरेशन मोबाईल तलाश” चलाकर गुम मोबाईल रिकवर करने के निर्देश दिये गये हैं। जिस पर धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली धमतरी द्वारा ऑपरेशन मोबाईल तलाश अभियान के तहत चार गुम हुऐ मोबाइलों को तकनीकी टीम द्वारा खोज निकालकर उनके मालिकों को उपलब्ध कराए।
मामला कुछ इस प्रकार है की थाना सिटीकोतवाली द्वारा कई लोगों द्वारा मोबाइल फोन खोने के संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। कोतवाली पुलिस टीम ने इस सूचना पर काम करते हुए टेक्नोलॉजी की सहायता ली और 04 मोबाइल फोन बरामद कर लिए। जिसके बाद आज सभी मोबाइल फोन स्वामियों को थाना कोतवाली बुलवाकर उनको उनके मोबाइल लौटा दिए।
मोबाइल वापस पाने वालों के नाम : रितेश देवांगन पिता यशवंत कुमार देवांगन निवासी नामदेव मंदिर चौक धमतरी मोबाइल नंबर मोबाइल नंबर 9589 773859, श्वेत कुमार साहू पिता बृजलाल साहू ग्राम खपरी देमार धमतरी मोबाइल नंबर 7049 392 989, झामीण साहू पति केशव राम साहू (शिक्षिका) निवासी कुमहार पारा धमतरी और रूपेश कुमार साहू पिता अशोक कुमार साहू धमतरी मोबाइल नंबर 9131195 639 को मोबाइल सौंप दिये गये। मोबाइल पाकर इन सभी लोगों ने धमतरी पुलिस कोतवाली का आभार व्यक्त किया और कहा हम अपना मोबाइल फोन पाकर काफी खुश हैं। उक्त मोबाईल रिकवर करने वाले टीम में कोतवाली से प्रआर. यशवंत भुआर्य, डिलेश्वर कुजुर,आरक्षक रवि चेलक,खोलेश्वर रावत का विशेष योगदान रहा।