Dhamtari : 3 बारी तलाक से जिंदगी तबाह, पीड़िता पहुंची थाने, 20 साल बेटी की उम्र साली संग निकाह कर पहली पत्नी को छोड़ा

SHARE:

धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। छत्तीसगढ़ में भी तीन तलाक को लेकर उठने लगी आवाज। धमतरी के कुरूद थाना क्षेत्र से आरिफा खातून ने लिया कानून का सहारा। 20 साल की शादी, 3 बच्चे और परिवार को 20 साल की साली पर नियत खराब होने पर दिया 3 तलाक। साली से किया निकाह आरिफा खातून को 3 बार तलाक बोल किया जीते जी नर्क के हवाले।

मामला धमतरी के कुरूद थाना क्षेत्र इंद्रा चौक निवासी एक मुस्लिम परिवार का जहां 20 साल पहले बड़े धूमधाम से दुल्हन बन आरिफा खातून अपने शौहर सैय्यद अशरफ अली की बेगम बन उसके घर आई थी सब कुछ ठीक चल रहा था इनकी 3 बेटियां भी है सबसे बड़ी बेटी 16 साल की है बाकी दोनो छोटे है लड़का नही है शायद यही वजह रही की । अशरफ की नजर अपनी साली पर लट्टू हो गई और उसे फंसा कर उसने उससे निकाह कर लिया ,,आरिफा खातून से 22 साल छोटी है उसकी बहन ,,इस लिहाज से अशरफ ने अपने बेटी की उम्र की लड़की से निकाह कर दो जिंदगी बर्बाद कर दी ।

सामाजिक बैठके हुई लेकिन कोई विकल्प नहीं निकला क्यों की समाज पुराने विकल्पो पर जायदा ध्यान देता है। पीड़िता ने अब कानून का सहारा लिया है और सिटी कोतवाली धमतरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है क्योंकि कुरूद थाना में उसकी कोई सुन नही रहा है साथ ही महिला ने अपने शौहर पर सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम 2019 की धारा 4 के तहत अब कोई भी मुस्लिम पुरुष 3 बार तलाक बोल कर अब भारत में तलाक नहीं दे सकता ,,जिसके तहत आरिफा ने केस दर्ज कराई है। अब देखना है पुलिस की कार्यवाई किस करवट बैठती है क्या आरिफा खातून को इंसाफ मिल पाएगा या उसके हिस्से में भी सिर्फ घुटन आएगी।
विशेष…कब बंद होगा ये हत्याचार क्योंकि इस तरह के कृत्य से 5 बेटियो की जिंदगी बर्बाद हो गई है जहां आरिफा खातून को अपनी 3 बेटियों संग घुट घुट कर जीना पड़ेगा वही उसकी 20 साल की बहन कितने दिन खुश रह पायेगी ।

 

 

Join us on:

Leave a Comment