मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। महासमुंद के बागबाहरा ब्लॉक के बिहाझर स्थित बालाजी राइस मिल में लगी भीषण आग ।
राइस मिल में खड़े 2 ट्रेक्टर ट्रालियां और सैकड़ों कट्टा धान जलकर हुआ खाक
बागबाहरा निवासी राइस मिलर मनोज अग्रवाल के बालाजी राइस मिल में आग लगी है ।
खेतों में पराली जलाने के लिए खेतों में आग लगाई गई थी जिसकी आग राइस मिल तक पहुंची । जिससे आगजनी की बड़ी दुर्घटना घटित हुई ।
मौके पर बागबाहरा पुलिस सहित दमकल गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पा लिया है गया है ।
आप को बता दें की शासन द्वारा पलारी जलाने पर शासन ने रोक लगाया है उसके बाद भी किसान खेतों में पलारी जलाते है जिसके चलते आगजनी की घटनाएं घटित होता है ।