कार्ययोजना बनाने कलेक्टर ने की स्थानीय विधायक, मंदिर ट्रस्ट और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक
धमतरी …. नगरी विकासखण्ड के सिहावा में महानदी उद्गम स्थल और उसके आसपास के इलाके को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए जिला प्रशासन की कवायद शुरू हो गई है। आज कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने सिहावा में स्थानीय विधायक अंबिका मरकाम, कर्णेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विमल गुप्ता, कोषाध्यक्ष निकेश्वर ठाकुर, सचिव ललित शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मंदिर परिसर में महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने सभी से इस पूरे इलाके को विकसित करने और स्थानीय लोगों को पर्यटन के माध्यम से रोजगार से जोड़ने अवसर बढ़ाने के लिए सुझाव भी मांगे। सभी ने महानदी उद्गम स्थल, गणेश घाट सहित आसपास के पूरे क्षेत्र का निरीक्षण भी किया और विकास कार्यों की संभावनाएं तलाशीं। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि पर्यटन क्षेत्रों के विकास से जिले को पर्यटन के क्षेत्र में अलग पहचान मिलेगी। इसके लिए आवश्यकता है कि इन क्षेत्रों में सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध हो, ताकि आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानियां का सामना न करना पड़े। कलेक्टर ने यह भी कहा कि पर्यटन की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण स्थल है, दूरदराज से लोग श्रृंगीऋषि मंदिर और महानदी के उद्गम स्थल को देखने प्रतिदिन आते है, इस क्षेत्र के विकसित हो जाने से स्थानीय निवासियों को रोजगार के नये अवसर भी मिलेंगे। कलेक्टर और उपस्थित ट्रस्ट पदाधिकारियों ने महानदी उद्गम स्थल और कर्णेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
सिहावा के श्रृंगीऋषि पर्वत, कर्णेश्वर महादेव मंदिर और उसके परिसर तथा गणेश घाट को मिलाकर पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की योजना है। इस क्षेत्र में पर्यटकों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ क्षेत्र के सौंदर्यीकरण, सड़क विकास आदि के काम कराए जाएंगे। इस क्षेत्र में गणेश घाट के पास एनीकट निर्माण कर पूरे साल नदी में पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने की भी योजना है। इसके साथ ही नदी के दोनों किनारों पर पीचिंग कार्य, एनीकट बनने के बाद उपलब्ध पानी पर नौका विहार की सुविधा के साथ-साथ वृक्षारोपण कर सौंदर्यीकरण करने की योजना है। कर्णेश्वर महादेव मंदिर परिसर को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए मुख्य मार्ग से मंदिर मार्ग तक दोनों तरफ बिजली की व्यवस्था, मेला स्थल पर प्रमुख मंच का निर्माण, मंदिर परिसर में पेयजल, शौचालय, मंदिर की दीवारों पर आकर्षक चित्रकारी आदि कराने की भी योजना जिला प्रशासन की है।
आज कलेक्टर ने सभी जनप्रतिनिधियों के साथ महानदी-बाल्का नदी संगम स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संगम स्थल पर धार्मिक संस्कारों और कर्मकांडों के लिए भी समुचित व्यवस्था करने के बारे में बताया। श्रृंगीऋषि पर्वत के सौंदर्यीकरण, इस पूरे परिसर तक पहुंचने के लिए सड़क चौड़ीकरण आदि का सर्वे करने के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने नदी के दोनों किनारों पर 500 मीटर तक की भूमि का सर्वे कर वास्तविक स्थिति की जानकारी भी देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने श्रृंगीऋषि पर्वत तक रास्ते में साईनेज लगाने, पानी के लिए उपयुक्त स्थान पर ओव्हर हेड टैंक बनाने और यहां लग रही दुकानों को व्यवस्थित करने के लिए भी योजना तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।