धमतरी। जिला पंचायत धमतरी के सामान्य प्रशासन स्थायी समिति और सामान्य सभा का सम्मिलन 25 अप्रैल को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा।
सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव ने बताया कि सामान्य प्रशासन स्थायी समिति का सम्मिलन सुबह 11 बजे से होगा, जिसमें शिक्षा विभाग सहित अन्य विषयों पर चर्चा होगी। उन्होने बताया कि जिला पंचायत के सामान्य सभा का सम्मिलन दोपहर 12 बजे से होगा। इसमें सभी विभागों में संचालित योजनाओं की प्रगति, जलजीवन मिशन के कार्य और पेयजल की व्यवस्था, विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा सहित अन्य विषयों की समीक्षा की जाएगी।