Dhamtari : यातायात पुलिस ने की 7 शराबी वाहन चालकों पर कार्यवाही

धमतरी। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशानुसार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मोनिका मरावी के मार्गदर्शन में उनि. रामकृष्ण साहू एवं यातायात स्टॉफ के द्वारा सड़क सुरक्षा को बढावा देने यातायात नियमों का पालन करने निरंतर कार्य किये जा रहे है।

25.04.2025 को वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए वाहन चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 39 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई कार्यवाही के दौरान 07 वाहन चालक शराब सेवन कर वाहन चलाते पाये गये, जिनके विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही कर प्रकरण माननीय न्यायालय पेश किया गया, माननीय न्यायालय द्वारा शराबी वाहन चालकों पर 50,000/- रूपये अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।

इसी क्रम में शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम, संचालित किये जाने के लिए शहर के भीड़-भाड़ वाले स्थान घड़ी चौक से विंध्यवासिनी मंदिर, बालक चौक से आमापारा चौक, ईतवारी बाजार से आमातालाब मोंड़, अंबेडकर चौक से कर्मा चौक, घड़ी चौक से रत्नाबांधा, रत्नाबांधा चौक से रेस्ट हाउस, घड़ी चौक से सिहावा चौक, सिहावा चौक से बस स्टैण्ड एवं सिहावा चौक से शांति कालोनी तक प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों में पैदल पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्थित किया जा रहा है।

पेट्रोलिंग के दौरान नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है, साथ ही मार्ग पर अतिक्रमण कर दुकान, ठेला पसरा, दुकानों का सामान, विज्ञापन बोर्ड लगाकर अतिक्रमण करने वाले व्यवसायियों को समझाईश दी जा रही है एवं यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग करने अपील की जा रही है, समझाईश के बाद भी अतिक्रमण नही हटाने वाले व्यवसायियों पर नगर निगम के साथ विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जावेगी।

Leave a Comment

Notifications