सावन सोमवार को प्रसादी एवं संगीत भजन का आयोजन

Oplus_0
कुरूद…. सावन महोत्सव 2025 में सावन के तृतीय सोमवार को जनहित संस्था, कुरूद के सौजन्य से भंडारा प्रसादी एवं संगीत भजन का आयोजन श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर 28 जुलाई को 2025 (सोमवार) शाम 05 बजे से अमृतेश्वर महादेव मंदिर परिसर कुरूद में किया गया। जिसमें श्रद्धालुजनों ने सपरिवार पहुंचकर भजन संध्या में सम्मिलित हुए एवं प्रसाद   ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
            इस अवसर पर आयोजन समिति अध्यक्षः गिरीश शर्मा, उपाध्यक्षः दीपक शर्मा , योगेश चंद्राकर, कोषाध्यक्षः हरीश केला, संरक्षक मंडल अनिल चंद्राकर, विजय केला सदस्य सौरभ चंद्राकर, मनोज चंद्राकर, बालू केला,टिंकू अग्रवाल,लक्कू केला सौरभ केला ,बलराम साहू,कमलेश गांधी,गद्दू केला,राहुल चंद्राकर प्रतीक लालू केला ,महेश केला दीपक अग्रवाल एवं समस्त सदस्यगण, अमृतेश्वर महादेव मंदिर कुरूद उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications