राजपूत महिलाओं ने मनाया सावन महोत्सव

Oplus_0
कुरूद…. ग्राम हीरा गाड़ाडीह के महाराणा प्रताप भवन में महिला मंडल उप समिति मंदरौद के तत्वधान में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजपूत क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम वीरता के प्रतीक महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राजपूत महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया। इस अवसर पर महाराणा प्रताप की वीर गाथा का बखान किया गया और सभी महिलाओं ने अपने बच्चों और समाज को राजपूताना आन बान शान को बनाए रखते हुवे सामाजिक एकता का संकल्प लिया। इस अवसर उप समिति मंदरौद के महिला कार्यकारणी का विस्तार कर सभी पदाधिकारियों को बधाई दिया गया l इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला कार्यकारिणी अध्यक्ष पदमा पवार, नीलू पवार, मंजू ठाकुर, मधु ठाकुर, रेखा ठाकुर, सुरेखा पवार, सीमा प वार, संध्या ठाकुर, भावना पवार, सती पवार, तोशिबा परमार, सपना पवार, सूची पवार, पीहू पवार, प्रियांशी परमार, अंशिता परमार, तृषा पवार, मौली पवार, माही पवार सहित अन्य राजपूत महिलाएं सम्मिलित हुए।

Leave a Comment

Notifications