
धमतरी…. जिले में नशे के विरुद्ध जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत कल दिनांक 30 जुलाई 2025 को आयोजित की जाने वाली सायकल रैली मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की संभावना व्यक्त किए जाने के कारण स्थगित कर दी गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पीयूष तिवारी ने बताया कि प्रतिभागियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी तिथि की जानकारी पृथक से दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि यह रैली जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन रुद्री चौक से प्रारंभ होकर गंगरेल तक आयोजित की जानी थी, जिसमें स्कूली और कॉलेज विद्यार्थियों सहित प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की भागीदारी प्रस्तावित थी।