
कुरुद…. आज शाम को विशाखापत्तनम भारत माला रोड राजपुर(मगरलोड) के पास हमारे क्षेत्र मे बड़ी दुर्घटना घटित हुआ, कूलुजर वाहन में सवार हमारे क्षेत्र के पटेल समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यगण नगरी समाजिक बैठक से अपने अपने गाँव को वापसी हो रहे थे, राजपुर नये रोड में चढ़ाव के पास हादसा हो गया, सुचना पर वन्देमातरम परिवार के एम्बुलेंस ने कुरूद सिविल हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराये, पटेल समाज के 9 सदस्यों मे मेघा निवासी सुखऊ राम पटेल मेघावाले की मृत्यु हो गई है, बाकी लोगो को वनदेमातरम परिवार के दोनों एम्बुलेंस और शासकीय एम्बुलेंस के माध्यम से धमतरी के अस्पतालों मे रात 10.30 तक रिफर कराते रहे है, सभी मरीज़ों की हालत चिंताजनक है किंतु सुरक्षित है.