
कुरूद…. नगर पंचायत कुरूद अध्यक्ष कक्ष में आज पी.आई.सी. की तीसरी बैठक आहुत किया गया, बैठक में अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर के अध्यक्षता मे 10 बिंदुओं वाली नगर विकास के एजेण्डा मे न.प.उपाध्यक्ष, सभी सभापति बैठक में सम्मिलित होकर नगर विकास के लिए सर्व सम्मति से निर्णय किये.
बैठक में मुख्य रूप से 15 अगस्त तैयारी के संबंध में व्यय स्वीकृति, वार्ड क्रमांक 15 में आंगनबाड़ी भवन निविदा स्वीकृति, महिलाओं के द्वारा वृक्षारोपण कर साल भर देखभाल करने की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सहित विभिन्न छोटे छोटे मरम्मत कार्यों के लिए स्वीकृति सहित पार्षद निधि के द्वारा नगर मे किये जाने वाले कार्यों के निविदा पर दर अनुमोदन किया गया !
बैठक में मुख्य रूप से नगर पंचायत उपाध्यक्ष देवव्रत साहु, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर , सभापतियों में मिथलेश बैस, महेन्द्र गायकवाड़, सितेश सिन्हा , राजकुमारी ध्रुव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गुप्ता जी, इंजीनियर सिन्हा एवं कर्मचारीगण सम्मिलित हुए !