धमतरी…. विधायक ओंकार साहू ने पोटियाडीह एवं शंकरदाह धान खरीदी सोसायटी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान धान खरीदी व्यवस्था में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। किसानों ने विधायक को अवगत कराया कि भौतिक सत्यापन के नाम पर तहसीलदार एवं सोसायटी प्रबंधक द्वारा विभिन्न बहाने बनाकर टोकन में धान की कटौती की जा रही है तथा किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। इससे धान खरीदी प्रभावित हो रही है और किसानों को भारी मानसिक व आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है।
निरीक्षण के दौरान विधायक ओंकार साहू ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि किसानों के साथ इस प्रकार का ठगने और प्रताड़ित करने वाला रवैया बेहद चिंताजनक है। यदि किसानों को इसी तरह मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान किया जाता रहा तो वे आत्महत्या जैसे कठोर कदम उठाने को मजबूर हो सकते हैं, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसानों के सम्मान, अधिकार और मेहनत के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।




