Magarlod : मधुबन रांकाडीह मातर मड़ाई में शामिल हुई सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव

मगरलोड। (Magarlod) दिवाली के साथ साथ मधुबन /रांकाडीह में क्षेत्र के लोग काफी संख्या में मातर मडई का मजा लेने पहुचे।जहाँ सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव के साथ साथ कांग्रेश के क्षेत्रीय नेताओ एवं कार्यकर्ताओ का भी आगमन हुवा था।लोगो की भीड़ को देखते हुवे मगरलोड थाना प्रभारी राजेश जगत की टीम सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुस्तैदी से तैनात थी।

(Magarlod) रांकाडीह मधुबन में होने वाले मातर मड़ई की परंपरा सदियों से चलती आ रही है। जिले के जाने माने मातर मडई होने के कारण यहां गाँव के अलावा दूर सहर से भी मेले का मजा लेने लोग पहुंचे थे। लोगों ने मातर मडई में छत्तीसगढ़ी संस्कृति से जुड़े पारंपरिक राउत नाचा के साथ साथ यहाँ रैचुली का भी खूब मजा लिया।

Leave a Comment

Notifications