धमतरी। (Dhamtari ) हमले के बाद युवक की मौत अस्पताल में हो गई। पुलिस आरोपी युवक पर हत्या का अपराध दर्ज करने की तैयारी में है। बताया जा रहा कि बुधवार को भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम भेंड़सर में यह घटना हुई थी। जब युवक शैलेन्द्र साहू और डेमन साहू के बीच विवाद हुआ था। विवाद के दौरान शैलेन्द्र ने नुकीली धारदार वस्तु से डेमन पर हमला कर दिया था।
हमले के बाद युवक गम्भीर रूप से घायल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने मामले में मारपीट की धारा के अलावा धारा 307 प्राणघातक हमले की धारा जोड़कर कार्यवाही कर रही थी। इस दौरान शनिवार को घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
अब मामले में पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर हत्या का अपराध दर्ज करने की तैयारी कर रही है। एएसपी मेघा ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है।