Kurud : गुदगुदा में हुआ धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ

मुकेश कश्यप@कुरुद। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज (Kurud ) लगभग ग्रामीण अंचलो के सोसायटी में धान खरीदी का भव्य शुभारंभ हुआ। गुदगुदा सोसायटी में हुए आयोजन में मुख्य अतिथि योगेश कुर्मी प्रवक्ता कुरुद कांग्रेस थे।अध्यक्षता राजेश साहू व विशिष्ट अतिथि उमेश साहू अध्यक्ष युवा कांग्रेस कुरुद शहर, सरपंच गुदगुदा घनश्याम साहू ,सिरसिदा अभिमन्यु निषाद व चारभाठा श्रीमती टेमिन साहू सहित वरिष्ठ जनो की उपस्थिति रही।

मुख्य अतिथि श्री योगेश ने सभी को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी।उन्होंने कहा कि आज भूपेश सरकार के तीन शानदार वर्षो में छत्तीसगढ़ में नई-नई योजनाओं ने आमजनो को राहत प्रदान किया है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में हर वर्ग खुशहाल है। दिन -प्रतिदिन विकास की नई इबादत यहां गढ़ी जा रही है । हमारी छत्तीसगढ़ की लोककला व संस्कृति आज देश-विदेश तक पहुंच रही है। इसका सारा श्रेय माननीय मुख्यमंत्री जी को जाता है।

इस दौरान गुदगुदा से देवलाल सोनकर ,संजय राज ,धवन सिंह साहू,कुंजलाल सोनकर, सनातन साहू ,तीरथ राम ,त्रिलोकी साहू ,भानुराम साहू ,संजय कुमार ,चारभाठा से देवेन्द्र साहू ,देवनारायण साहू,धनवार साहू,नरोत्तम चतुर्वेदी,गोवर्धन देवांगन, सिरसिदा से भीखम साहू ,देवेंद्र साहू,ईश्वर साहू ,रामरतन साहू,दिलीप साहू सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications