प्रदीप साहू @ नगरी | (Nagri ) धान खरीदी केंद्र सियारी नाला में धान खरीदी का शुभारंभ कमलेश मिश्रा प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी के मुख्य आतिथ्य एवं अखिलेश दुबे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुकरेल के अध्यक्षता मैं पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया।
छत्तीसगढ़ महतारी और अन्नपूर्णा माता की जयकारा के बीच कार्यक्रम संपन्न हुआ प्रथम कृषक का धान का तौल कर विधिवत धान खरीदी प्रारंभ की गई उपस्थित किसानों ने छत्तीसगढ़ सरकार एवं भूपेश बघेल मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया की 1 नवंबर को उन्होंने धान खरीदी प्रारंभ करवाई इस अवसर पर मुख्य अतिथि के असंदी से कमलेश मिश्रा ने किसानों से अनुरोध की कि आप शासन के नियमानुसार उचित क्वालिटी का धान खरीदी केंद्र तक लावे और छत्तीसगढ़ शासन की योजना राजीव गांधी न्याय योजना का भरपूर लाभ उठाएं इस अवसर पर जनपद सदस्य नकुल ध्रुव पुष्पा ध्रुव सूरज कुंजाम जी बिजापुर सरपंच मंडावी जी सरपंच जगत राम प्रबंधक जुम्मन मंडावी नोडल अधिकारी श्री देव कार्यपालन अभियंता धमतरी एवं आसपास के कृषक उपस्थित थे।




