नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देश की पहली डिजिटल करेंसी यानी ‘डिजिटल रुपया’ लॉन्च की है। RBI ने अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी जारी की है। इसके लिए SBI, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और HSBC को चुना गया है। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को पेश बजट के दौरान डिजिटल करेंसी जारी करने का ऐलान किया था।