Kurud : मंदरौद में खाद गोदाम सह कार्यालय भवन का भूमिपूजन

मुकेश कश्यप@कुरुद। (Kurud ) मंदरौद में खाद गोदाम सह कार्यालय भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि कुरुद मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर थे।अध्यक्षता दीवान प्राधिकृत अधिकारी मधुसूदन सिंह ने की।विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी रामदत्त शुक्ला ,वरिष्ठ नागरिक भीखम यादव ,सरपंच खूबलाल दीवान, सेलदीप सरपंच पुष्पलता साहू ,खेदू राम साहू,जोरातराई सरपंच खिलेश्वरी कश्यप, सिंधौरी खुर्द सरपंच त्रिवेणी साहू रहे।

मुख्य अतिथि नीलम चन्द्राकर ने प्रदेश सरकार के जनहितकारी योजनाओं का वर्णन कर इसे भूपेश सरकार की उपलब्धि बताया।श्री आशीष ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के किसान खुशहाल है,भूपेश कका आज हर तरह से किसानों के हित के लिये कार्य कर रहे है।संचालन होमन चन्द्राकर व आभार सोसाइटी अध्यक्ष मधुसुदन दीवान ने किया।इस दौरान बड़ी संख्या में किसान व ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications