Kurud : परसवानी में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ में अतिथि के रूप में पधारे भानु चन्द्राकर

मुकेश कश्यप@कुरुद। कुरूद (Kurud ) विधानसभा के ग्राम पंचायत परसवानी (दहदहा) में शिवशक्ति कबड्डी दल के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में शुभारंभ समारोह में मुख्य आतिथ्य के रूप में नगर पंचायत कुरुद नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर ने शिरकत की।अध्यक्षता आदर्श चन्द्राकर ( भाजपा मंडल प्रभारी कुरूद ) ने की ।

(Kurud ) विशिष्ट अतिथि-कृष्णकांत साहु भाजपा मंडल संयोजक कुरूद, दीपक चन्द्राकर भाजपा पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष, नरेन्द्र साहु सरपंच परसवानी, गणेश सिन्हा सरपंच प्रतिनिधि मेंडरका, ईश्वर साहु वरिष्ठ भाजपा नेता परसवानी, पन्ना चन्द्राकर पूर्व सरपंच परसवानी के करकमलों से शुभारंभ समारोह संपन्न हुआ ! इस अवसर पर आयोजक समिति के अध्यक्ष जनार्दन साहु सहित कबड्डी के समस्त पदाधिकारी और सदस्य,खिलाड़ी एवं ग्राम वासियों उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications